भीण्डर व आसपास के इलाकों में निरन्तर कोरोना के मरीज बढ़ रहे है, आप सभी अपना व परिवार का ध्यान रखे व अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले। कोरोना के लक्षण दिखने पर जल्द ही चिकित्सक से सम्पर्क करें।
Popular Posts
शहीद दिवस
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर शत्-शत् नमन। आज़ादी के आंदोलन में तीनों महानायकों की हुंकार से अंगेज़ी हुकूमत की नींव थर्रा उठी थी। इन युवा क्रांतिकारियों की वीरता के तराने आज भी देश के हर कोने में गाये जाते हैं। आज "शहीद दिवस" के रुप में तीनों क्रांतिवीरों के प्रति सारा देश कृतज्ञता ज्ञापित करता है। #शहीददिवस #भगतसिंह #सुखदेव #राजगुरु #23मार्च_शहीद_दिवस
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें