कोरोना वॉरियर नर्सिंगकर्मियों को हमारा सलाम

कोरोना वॉरियर नर्सिंगकर्मियों को हमारा सलाम
@BhindarBlog 
मरीजों से लेकर युद्ध में घायलों की सेवा करने वाले नर्सिंगकर्मियों के काम को महत्‍व देने के लिए दुनिया भर में अंतर्राष्‍ट्रीय नर्स डे 12 मई को मनाया जाता है। पिछले कई महीनों से तो पूरी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है। ऐसे में नर्स की भूमिका और भी ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो गई है। आइए नर्स डे पर इन कोरोना वॉरियर्स का करें सम्‍मान और सभी को बोलें हैप्‍पी नर्स डे 2021.

बात चाहे कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित लोगों के इलाज की हो, या फिर युद्ध में घायलों की सेवा की। सभी जगह डॉक्‍टर्स से ज्‍यादा नर्स की जरूरत होती है। नर्सेस के बिना किसी भी रोग का ईलाज संभव नहीं है आजकल। जबकि दुनिया के ज्‍यादातर देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में नर्स कोरोना वॉरियर्स बनकर सभी मरीजों की सेवा करके उन्‍हें स्‍वस्‍थ बनाने में बेहतरीन रोल प्‍ले कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

शहीद दिवस