जॉर्जिया🇬🇪 स्थित यूरोपीयन यूनिवर्सिटी में अक्टूबर में हुए चुनाव में भीण्डर के बेटे चर्चित चौधरी पुत्र श्री आशुतोष चौधरी ने अध्यक्ष पद पर 294 वोटों से जीत कर भीण्डर नगर का विदेश में गौरव बढ़ाया।
कोरोना वॉरियर नर्सिंगकर्मियों को हमारा सलाम @BhindarBlog मरीजों से लेकर युद्ध में घायलों की सेवा करने वाले नर्सिंगकर्मियों के काम को महत्व देने के लिए दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे 12 मई को मनाया जाता है। पिछले कई महीनों से तो पूरी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है। ऐसे में नर्स की भूमिका और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। आइए नर्स डे पर इन कोरोना वॉरियर्स का करें सम्मान और सभी को बोलें हैप्पी नर्स डे 2021. बात चाहे कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित लोगों के इलाज की हो, या फिर युद्ध में घायलों की सेवा की। सभी जगह डॉक्टर्स से ज्यादा नर्स की जरूरत होती है। नर्सेस के बिना किसी भी रोग का ईलाज संभव नहीं है आजकल। जबकि दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में नर्स कोरोना वॉरियर्स बनकर सभी मरीजों की सेवा करके उन्हें स्वस्थ बनाने में बेहतरीन रोल प्ले कर रहे हैं।
अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर शत्-शत् नमन। आज़ादी के आंदोलन में तीनों महानायकों की हुंकार से अंगेज़ी हुकूमत की नींव थर्रा उठी थी। इन युवा क्रांतिकारियों की वीरता के तराने आज भी देश के हर कोने में गाये जाते हैं। आज "शहीद दिवस" के रुप में तीनों क्रांतिवीरों के प्रति सारा देश कृतज्ञता ज्ञापित करता है। #शहीददिवस #भगतसिंह #सुखदेव #राजगुरु #23मार्च_शहीद_दिवस
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें