आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन द्वारा पाठ्यपुस्तकें, कॉपियां एवं स्कूल बैग का हुआ नि:शुल्क वितरण
भीण्डर । 9 जनवरी
भगवान पार्श्वनाथ एवं भगवान चंद्रप्रभु के जन्मकल्याणक के अवसर पर आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन भिंडर की ओर से आदिनाथ स्कूल बड़गांव (भीण्डर) में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, कोपियां एवं स्कूल बैग का नि:शुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.स.स. नारायण गुर्जर ने की। मुख्य अतिथि युवा नेता, पं.स.स.कुबेर सिंह चावड़ा विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह देवड़ा सहित ग्रामवासी, अभिभावकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन अतिथियों ने किया। कार्यक्रम समापन पर सभी अतिथियों और विद्यार्थियों ने अल्पाहार किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें