कोरोना से जंग में पीछे नहीं महिलाएं, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिये बना रहीं पीपीई किट
कारोना संक्रमण के खिलाफ जंग में महिलाओं की भूमिका भी कम नहीं है। महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में महिलाएं बढ़चढ़कर भूमिका निभा रही हैं। मिसाल के तौर पर आईसीआईसीआई आरसेटी से प्रशिक्षित महिलाएं। समूह की महिलाओं ने साबित कर दिया कि संक्रमण से लड़ाई में वो किसी से पीछे नहीं। ये महिलाएं कोविड से जंग में सबसे आगे खड़े कोरोना योद्घाओं यानि डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के साथ ही कोरोना मरीजों के लिये बेहतरीन क्वालिटी का पीपीई किट बना रही हैं। एक तरफ जहां पीपीई किट मुहैया हो रहा है तो वहीं लाॅकडाउन में यह इन महिलाओं की आय का साधन भी बना है, जिससे इन्हें परिवार चलाने में मदद हो जा रही है।
आईसीआईसीआई आरसेटी से पंकज चोपड़ा ने बताया कि इस लॉकडाउन के समय में आईसीआईसीआई आरसेटी से प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा पिछले लॉकडाउन की भांति इस बार भी मास्क और पीपीई किट बनाये जा रहे है। पिछले लॉकडाउन में 25 हजार पीपीई किट व 13 हजार मास्क बनाये गए थे वही इस लॉकडाउन में अभी तक 3 हजार पीपीई किट व 2 हजार मास्क बनाये जा चुके है तथा आसानी से डिमांड के हिसाब से ऑर्डर पूरा हो जा रहा है वहीं समूह की महिलाओं को इस लॉक डाउन के समय में कुछ आमदनी भी हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें