संदेश

भीण्डर व कानोड़ तहसील क्षेत्र में कल बन्द रहेगी बिजली

 भीण्डर 132 केवी सब स्टेशन के सहायक अभियंता जयप्रकाश जैन ने बताया कि कल दिनांक 23 जून, बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अर्द्धवार्षिक रखरखाव के चलते बन्द रहेगी बिजली।

Good Morning Bhindar

चित्र

कोरोना से जंग में पीछे नहीं महिलाएं, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिये बना रहीं पीपीई किट

चित्र
कारोना संक्रमण के खिलाफ जंग में महिलाओं की भूमिका भी कम नहीं है। महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में महिलाएं बढ़चढ़कर भूमिका निभा रही हैं। मिसाल के तौर पर आईसीआईसीआई आरसेटी से प्रशिक्षित महिलाएं। समूह की महिलाओं ने साबित कर दिया कि संक्रमण से लड़ाई में वो किसी से पीछे नहीं। ये महिलाएं कोविड से जंग में सबसे आगे खड़े कोरोना योद्घाओं यानि डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के साथ ही कोरोना मरीजों के लिये बेहतरीन क्वालिटी का पीपीई किट बना रही हैं। एक तरफ जहां पीपीई किट मुहैया हो रहा है तो वहीं लाॅकडाउन में यह इन महिलाओं की आय का साधन भी बना है, जिससे इन्हें परिवार चलाने में मदद हो जा रही है। आईसीआईसीआई आरसेटी से पंकज चोपड़ा ने बताया कि इस लॉकडाउन के समय में आईसीआईसीआई आरसेटी से प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा पिछले लॉकडाउन की भांति इस बार भी मास्क और पीपीई किट बनाये जा रहे है। पिछले लॉकडाउन में 25 हजार पीपीई किट व 13 हजार मास्क बनाये गए थे वही इस लॉकडाउन में अभी तक 3 हजार पीपीई किट व 2 हजार मास्क बनाये जा चुके है तथा आसानी से डिमांड के हिसाब से ऑर्डर पूरा हो जा रहा है वहीं स...

कोरोना वॉरियर नर्सिंगकर्मियों को हमारा सलाम

चित्र
कोरोना वॉरियर नर्सिंगकर्मियों को हमारा सलाम @BhindarBlog  मरीजों से लेकर युद्ध में घायलों की सेवा करने वाले नर्सिंगकर्मियों के काम को महत्‍व देने के लिए दुनिया भर में अंतर्राष्‍ट्रीय नर्स डे 12 मई को मनाया जाता है। पिछले कई महीनों से तो पूरी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है। ऐसे में नर्स की भूमिका और भी ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो गई है। आइए नर्स डे पर इन कोरोना वॉरियर्स का करें सम्‍मान और सभी को बोलें हैप्‍पी नर्स डे 2021. बात चाहे कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित लोगों के इलाज की हो, या फिर युद्ध में घायलों की सेवा की। सभी जगह डॉक्‍टर्स से ज्‍यादा नर्स की जरूरत होती है। नर्सेस के बिना किसी भी रोग का ईलाज संभव नहीं है आजकल। जबकि दुनिया के ज्‍यादातर देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में नर्स कोरोना वॉरियर्स बनकर सभी मरीजों की सेवा करके उन्‍हें स्‍वस्‍थ बनाने में बेहतरीन रोल प्‍ले कर रहे हैं।
भीण्डर व आसपास के इलाकों में निरन्तर कोरोना के मरीज बढ़ रहे है, आप सभी अपना व परिवार का ध्यान रखे व अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले। कोरोना के लक्षण दिखने पर जल्द ही चिकित्सक से सम्पर्क करें।

श्री राम नवमी की शुभकामनाएं।

चित्र